
मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीना रेलवे स्टेशन पर वेंडिंग मशीन लगाई गई है। अब महिलाओं को महिला प्रतीक्षालय में सिर्फ पांच रुपये में सेनेटरी नेपकिन उपलब्ध होगा।
बीना रेलवे स्टेशन के महिला प्रतीक्षालय में अब महिलाओं और युवतियों के लिए सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन उपलब्ध होगी। यह पहल भोपाल रेल मंडल और भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन बीना रिफायनरी के सहयोग से कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के अंतर्गत की गई है।
100 पैड की क्षमता वाली यह ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन महिला यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा होगी, जिससे उन्हें सफर के दौरान स्वच्छता और सुविधा सुनिश्चित होगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि यह मशीन महिला प्रतीक्षालय में स्थापित की गई है ताकि महिला यात्रियों को समय पर और आसानी से सेनेटरी पैड मिल सकें, जिससे उनकी यात्रा और भी आरामदायक और सुरक्षित बनेगी। रेलवे की यह पहल महिला स्वास्थ्य और स्वच्छता को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने बताया कि बीना स्टेशन पर इस मशीन की उपयोगिता सिद्ध होने पर इसे मंडल के अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी लगाया जाएगा। रेलवे शीघ्र ही इन मशीनों की सुविधा ट्रेनों में भी प्रदान करेगा।
मात्र पांच रुपये में एक पैड
महिला प्रतीक्षालय में स्थापित यह मशीन महिलाओं को निजता के साथ सुविधा प्रदान करेगी। सिर्फ पांच रुपये का सिक्का मशीन में डालते ही एक सेनेटरी नेपकिन प्राप्त हो जाएगा। स्टेशन पर कार्यरत महिला कर्मचारियों और आने-जाने वाली महिलाओं ने इस पहल पर खुशी जाहिर की है। बीना जंक्शन मध्य रेल का एक बड़ा जंक्शन होने के कारण यहां से प्रतिदिन हजारों यात्रियों का आना-जाना होता है, जिसमें बड़ी संख्या महिला यात्रियों की होती है। इस मशीन के लगने से उन्हें सुविधा प्राप्त होगी और उनकी यात्रा अधिक स्वच्छ और सुरक्षित होगी।