
बारिश से लोगो का हुआ भारी नुकसान
एंकर – दमोह शहर में बीती रात हुई तेज झमाझम बारिश से जहा घरों में पानी भर गया तो वही शहर की सड़कें जलमग्न हो गई वही शहर की पाश कालोनियों में भी पानी भर गया। दरअसल सोमवार की रात दो तीन घंटे हुई तेज बारिश में ही शहर जलमग्न नजर आया और घरों में पानी भर गया जिससे लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वही दमोह शहर के राजनगर गांव में बीती रात हुई तेज बारिश में घर के बाहर खड़ी बोलेरो कार भी बह गई और घर के पास ही रितानाला में कार मिली। तेज बारिश होने से लोगो के घरों में पानी भरने से घर गृहस्थी के सामान का भी नुकसान हुआ है।