
एंकर – दमोह शहर में बीती रात हुई तेज बारिश के बाद शहर में जलभराव के हालात निर्मित हो गए दमोह शहर के बीचोबीच स्थित सुभाष कालोनी क्षेत्र में बीती रात हुई तेज बारिश से जहा घरों में पानी भर गया तो वही बारिश में फंसे करीब 8 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया। प्लाटून कमांडर प्राची दुबे ने बताया की दमोह एसडीआरएफ की टीम को सुबह 4 बजे सूचना मिली थी कि दमोह के सुभाष कालोनी क्षेत्र में तेज बारिश होने से करीब 6 फीट पानी भर गया है और कुछ लोग पानी मे फसे है जिसके बाद तत्काल ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुची और राहत और बचाव का काम प्रारंभ किया एसडीआरएफ की टीम ने यहां नाव के सहारे यहा फसे करीब 8 लोगो को सुरक्षित बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर पहुचाया। बतादे की नगरपालिका के द्वारा नालों की समय पर सफाई नही होने से यहा पर जलभराव की स्थिति निर्मित हुई है जिससे लोगो के घरों में बारिश का पानी भर गया और उनके घर गृहस्थी का सामान भी खराब हो गया।