
रक्षाबंधन से पहले खाते में पहुंचेंगे ढाई सौ और फिर मिलेगी लाड़ली बहना की राशि
दमोह जिले के पथरिया में 7 जुलाई को हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह करने वाले वर वधुओं को पशुपालन मंत्री लखन पटेल की मौजूदगी में 49000 की राशि के चेकों का वितरण किया गया। इस मौके पर मंत्री लखन पटेल ने सभी दांपत्य जीवन शुरू करने वालों को बधाई देते हुए कहा कि आपने अपने नए जीवन की शुरुआत की है। इसमें एक दूसरे के प्रति प्रेम और आदर बनाकर रखें, ताकि जीवन बेहतर चल सके।
उन्होंने कहा कि 1 अगस्त को रक्षाबंधन के पहले आप सभी लाडली बहनों के खाते में ढाई ढाई सौ रुपए की राशि आएगी और 5 तारीख तक सभी के खाते में लाडली बहना योजना की राशि पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सभी से इच्छा जाहिर की है कि जो भी जनप्रतिनिधि रक्षाबंधन के दौरान भ्रमण पर जाते हैं वह बहनों से राखी बंधवाएं। मैं सभी बहनों से कहना चाहता हूं कि यदि आपके घर कोई जन प्रतिनिधि पहुंचता है तो आप उसे राखी बांधे। चेक वितरण का यह कार्यक्रम पथरिया के शादी हाल में आयोजित किया गया जहां बड़ी संख्या में महिलाएं अपने पतियों के साथ चेक लेने के लिए पहुंची।