
एंकर / दमोह जिला मुख्यालय 15 किलोमीटर दमोह कटनी मार्ग पर बुंदेलखंड के प्रसिद्ध तीर्थ देव श्री जागेश्वर नाथ मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार भक्तो की सुबह से भीड़ देखने मिल रही है आसपास के शहरों सहित दूर दूर से भक्त दर्शन करने आ रहे है लंबी–लंबी कतारें लगी हुई है मंदिर ट्रस्ट एवं पुलिस प्रशासन द्वारा व्यवस्थाये भी अच्छी की गई है जिससे आने जाने वाले लोगो को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। मंदिर ट्रस्ट के बताए अनुसार दिन भर में लगभग 50 से 60 हजार श्रद्धालुओं के दर्शन की संभावना रहती है पूर्वजों द्वारा ऐसा माना जाता है स्वयंभू जागेश्वर नाथ प्रकट हुई थे।जिनकी अनेक गाथाएं है