
एंकर – दमोह जिले में मुख्य मार्ग पर आवारा पशुओं के जमावड़ा और उनसे होने वाले हादसों से हर कोई परीचित है, लेकिन मध्य प्रदेश के पशुपालन राज्य मंत्री लखन पटेल के विधानसभा क्षेत्र पथरिया में कुछ ज्यादा ही परेशानी है। विधानसभा क्षेत्र के किसान अपनी फसलों को लेकर परेशान है, तो आम लोग आवागमन में सड़क पर बैठे मवेशियों से परेशान है।पथरिया नगर के किसान युवा किसान अरविंद बहेरिया ने बताया कि आवारा पशुओं से बहुत परेशानी है, कोई ध्यान देने वाला नहीं। दमोह कलेक्टर ने नगर पंचायत और जनपदों को आदेशित किया है कि आवारा पशु मिलते हैं तो उन्हें गौशालाओं में गांव अभयारण में छोड़ जाए, लेकिन अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे। आए दिन हादसे हो रहे हैं लोग घायल होते हैं, कई बार मवेशियों की भी मौत हो जाती है, लेकिन इस समस्या के समाधान के लिए कोई आगे नहीं आ रहा। पथरिया के एक और युवा जागेश्वर कुर्मी ने कहा कि उनकी दमोह मार्ग पर दुकान है, यहां आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है, जिससे उन्हें बहुत परेशानी होती है। कई बार तो हम खुद मवेशियों को खदेड़ देते हैं, लेकिन वह फिर पहुंच जाते हैं।