
एंकर –दमोह जिले के बांदकपुर में विराजमान जागेश्वर नाथ धाम में श्रावण सोमवार के मौके पर हजारों की संख्या में लोग बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए पहुंचे। सोमवार सुबह 4 बजे पट खुलते ही यहां हजारों की संख्या में लोग कतार में खड़े हो गए थे। उसके बाद से यह क्रम इसी तरह चल रहा है। शाम तक यहां कई हजार भक्त बाबा भोलेनाथ और माता पार्वती के दर्शन कर उन्हें जल अर्पण करेंगे।मंदिर में आने वाले भक्तों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यहां पर स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम भी तैनात की गई है, ताकि मंदिर में किसी मरीज को स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर तत्काल उसे इलाज दिया जा सके।टीम के साथ तैनात डॉक्टर नेहा गौतम ने बताया कि हम समस्त प्रकार की आवश्यक दवाइयां के साथ यहां पर उपलब्ध हैं। यदि किसी मरीज को कोई समस्या होती है, तो हम तत्काल उसे इलाज दे सकेंगे।मंदिर के अध्यक्ष पंडित रामकृपाल पाठक ने कहा कि पिछले श्रावण मास के सोमवार से इस बार भक्तों की भीड़ कुछ ज्यादा है। सुबह 11 बजे तक यहां करीब 25000 भक्त बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर चुके हैं और यही क्रम लगातार चल रहा है।