
एंकर – दमोह जिले के बनवार झरौली के समीप व्यारमा नदी के झिन्ना नाला मे सुबह –सुबह ग्रामीणों ने नाले में मगरमच्छ देखा बताया जा रहा है कि यह मगरमच्छ 5 से 6 फीट लंबा है। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को दी। झिन्ना नाला व्यरामा नदी से गांव की तरफ आता है जिसमे मगरमच्छ आने से ग्रामीणों में दहशत है। हालाकि सरपंच ने गांव में मुनादी करा कर ग्रामीणों से नाला किनारे नही जाने की अपील की है। फिलहाल वन विभाग के कर्मचारियों ने नाला पर पहुंचकर मगरमच्छ की तलाश शुरू कर दी है,लेकिन अभी मगरमच्छ दोबारा नहीं दिखाई दिया,मगरमच्छ गहरे पानी में होने के कारण रेस्क्यू करने में कठिनाई हो रही है। ग्रामीणों के बताए अनुसार बन अमले द्वारा मगरमच्छ की नाले में तलाश जारी है