
एंकर – दमोह में ग्रामीण इलाके की चार छात्राएं निकली थी कॉलेज पढ़ने पर अब तक घर नहीं पहुंची हैं, पुलिस में शिकायत के बाद कॉलेज के सीसीटीवी फुटेज में वो कमला नेहरू कॉलेज पहुंची ही नही,पुलिस ने इन छात्राओं की तलाश में जब होटल्स में छापा मारा तो इन से अलग तीन छात्राएं लडको के साथ संदिग्ध पकड़ी गईं है,हालांकि कल से गायब चार लड़कियों में एक लड़की के परिजन लड़कियों से व्हाट्सएप कॉल पर बात होने का दावा कर रहे है,एक साथ चार कॉलेज छात्राओं के गायब होने और कुछ छात्राएं होटल में संदिग्ध मिलने से पुलिस और प्रशासन हैरान है।