
MP Crime: सागर जिले के गौरझामर थाना क्षेत्र के रानगिर तिराहे पर बस का इंतजार कर रही महिला को बाइक सवार एक महिला पुरुष ने नकली कट्टा दिखाकर उसकी ज्वेलरी लूट ली। इन लुटेरों की शिकार हुई महिला देवरी थाने में पदस्थ पुलिस के हेड कांस्टेबल की पत्नी है।
मिली जानकारी के अनुसार देवरी थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल प्रेम सिंह राजपूत की पत्नी अपने गृह ग्राम रानगिर से गौरझामर आने के लिए रानगिर तिराहे पर बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान नेशनल हाईवे 44 से मोटरसाइकिल से सागर कि ओर से एक महिला एवं एक युवक आए और महिला से पूछा कि तुम्हें कहां जाना है तो उन्होंने कहा मुझे गौरझामर जाना है। मोटरसाइकिल सवार ने उनसे कहा चलो हम भी जा रहे हैं तो तुम्हे भी वहां छोड़ देंगे।
उनकी बातों में आकर महिला मोटरसाइकिल पर बैठ गई कुछ दूर पहुंच कर मोटरसाइकिल सवार महिला एवं पुरुष ने उन्हें कट्टा दिखाकर उनका सोने का मंगलसूत्र अंगूठी एवं चेन लूट लिया तथा महिला को वहीं छोड़कर भाग गए। हेड कांस्टेबल की पत्नी के पास मोबाइल फोन था तो उन्होंने अपने पति से संपर्क कर पूरी घटना बताई।