
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सतना के चित्रकूट में लाड़ली बहना हितग्राही आभार उपहार कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने “फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है…” गाना गाकर बहनों के प्रति अपना स्नेह व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग कहते है कि योजना बंद हो जाएगी। उन्होंने अपने भाषण में कांग्रेस पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि “तुम्हारी पार्टी बंद हो जाएगी, हमारी योजना बंद नहीं होगी।” उन्होंने लाड़ली बहना योजना के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना भाई-बहन के संबंधों का प्रतीक है और इसे बंद करने का कोई इरादा नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनें माता-पिता के समान प्रेम करती हैं और उनका सम्मान अत्यधिक है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में परिवार और बहन-भाई के बीच प्रेम और स्नेह की अनूठी संस्कृति है। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग इस योजना के बंद करने की बात कर रहे है, वे रोते रहेंगे। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। यह भाई और बहनों का रिश्ता है। सरकार बहनों के लिए सुविधाएं देती रहेगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम प्रदेश में आगे भी चलते रहेंगे। इसमें सभी सांसद, विधायक, पार्षद समेत जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।
10 अगस्त को जारी होगी लाड़ली बहनों के खाते में राशि
मुख्यमंत्री ने 10 अगस्त को बहनों के खातों में 1250 रुपए और अतिरिक्त 250 रुपए मिलाकर कुल 1500 रुपए की राशि जमा करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह राशि रक्षाबंधन के त्योहार के लिए बहनों को 10 दिन पहले दी जा रही है। इससे बहने भाई के लिए राखी और मिठाई खरीद सकेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने लाड़ली बहना योजना के अलावा उज्जवला कनेक्शन लेने वाली 20 लाख और लाड़ली बहना योजना की 20 लाख बहनों के खातों में 450 रुपए भी डालेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चूल्हे के कष्ट से मुक्ति दिलाने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बहनों को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के बाद अब उनकी कीमत भी छूट दे रही है।
कलेक्टर को अवैध पार्किग बंद करने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने सतना में अवैध पार्किंग की वसूली की शिकायतों पर ध्यान देते हुए, कलेक्टर को इसे तुरंत बंद कराने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने सभी को रक्षाबंधन और सावन के पवित्र महीने की बधाई दी। उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार के लिए रीजनल समिट का आयोजन कर रही है। इससे प्रदेश में निवेश लगाकर रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएंगे। वहीं, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधरोपण भी किया।