
एंकर – हटा निवासी वृद्ध महिला श्रीमती जगरानी साहू का 92 वर्ष की उम्र में निधन हुआ,दिवंगत जगरानी साहू का पार्थिव शरीर उनकी अंतिम इच्छा अनुसार ग्रह ग्राम मड़ियादो लाया गया,यंहा परिजनों ने उन्हें शानदार और भव्य विदाई दी.अपने परिवार की वटव्रक्ष और संरक्षक की अंतिम यात्रा को यादगार बनाने में परिवारजनों ने कोई कोर कसर नही छोड़ी।घर से शान्तिधाम तक शव यात्रा को डीजे गाजे बाजे बेंड पार्टी और छतरियों के साथ ले जाया गया,नजारा ऐसा मानो किसी बारात का उत्सव हो, अंतिम यात्रा का शादी की बारात जैसा नजारा देख लोग भी दंग रह गए और परिवारजनों की पहल की सराहना करते नजर आये।