
दमोह – बटियागढ़ ब्लाक के ग्राम हरदुआ जामसा में मलेरिया विभाग की टीम द्वारा घर-घर भ्रमण कर बीमार व्यक्तियों की पहचान की गई। बीमार व्यक्तियों के ब्लड सेंपल लिए गए। लार्वा सर्वे का कार्य किया गया। बुखार से पीड़ित 15 लोगों की आरडीटी किट से मलेरिया की जांच की गई। इस दौरान 96 घरों में से 29 घरों के 87 कंटेनरों में मच्छरों के लार्वा पाए गए जिन्हें खाली कराया गया। निस्तार के लिए साफ जल का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई।