
एंकर – शासकीय प्राथमिक शाला खकरिया कला में शाला प्रभारी हल्के भाई अहिरवार ने छात्र-छात्राओं के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। सबसे पहले छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर सम्मानित किया एवं सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाने गुब्बारे वितरित किए गए। इसके बाद छात्राओं ने छात्रों को रूमाल सिर पर रखकर, तिलक लगाकर राखी बांधी और मिठाई खिलाई।
शिक्षकों ने बच्चों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया और बताया कि हमारा विद्यालय हमारा परिवार है। इसलिए सभी छात्र एवं छात्राओं को मिलकर रहना है एवं हमें एक दूसरे की रक्षा करनी है। इस अवसर पर भजन सिंह ठाकुर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बेबी गोंड, रसोईया संध्या घोषी आदि उपस्थित रहीं।