
दमोह – पटेरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत हरपालपुरा के गांव बेला एवं सारंगपुर के ग्रामीण आजादी के बाद से लेकर आज तक सड़क जैसी अति मूलभूत सुविधा से वंचित हैं। इन गांव के ग्रामीण डामर युक्त पक्की सड़क के लिए कई बार अपने क्षेत्रीय सांसद, विधायक एवं जनपद पंचायत कार्यालय तक अपनी गुहार लग चुके हैं लेकिन ग्रामीणों के पक्की सड़क निर्माण का सपना आज भी साकार नहीं हो पा रहा है।
ग्राम पंचायत हरपालपुरा के उप सरपंच एवं बेला गांव के निवासी मलखान सिंह लोधी, शंकर सिंह लोधी, राम सिंह लोधी, जगत लोधी, नादान सिंह लोधी ने बताया कि हिंडोरिया-पटेरा मुख्य सड़क पर स्थित जैन धर्म के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बेला जी से लगभग 2 किमी की दूरी पर बसे लोधी समाज बाहुल्य आबादी वाले गांव बेला के निवासी डामरयुक्त पक्की सड़क सुविधा से वंचित हैं। इसी तरह हरपालपुरा पंचायत के ही गांव सारंगपुरा से गांव सतरिया तक लगभग 2 किमी तक डामर युक्त पक्की सड़क नहीं है।
इन गांवों मे गर्भवती महिलाओं एवं मरीजों को लाने ले जाने एंबुलेंस की सुविधा तक नहीं मिल पाती है।सरपंच दिनेश डिम्हा एवं सचिव जयसिंह राजपूत ने बताया कि सड़क समस्या के निराकरण को लेकर ग्रामीणों एवं पंचायत के माध्यम से क्षेत्रीय सांसद राहुल सिंह, विधायक उमा देवी खटीक, जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह, पटेरा जनपद सीईओ एवं सभी को कई बार मौखिक एवं लिखित में आवेदन देकर अवगत कराया गया है। ग्रामीणों ने संबंधितों से इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है।