
एंकर – पन्ना टाइगर रिजर्व में बढ़ती बाघों की संख्या से बाघों के सड़क किनारे या सड़क पार करते दिखना आम बात हो गई है। आए दिन पीटीआर के बाघ सड़क किनारे विचरण करते नजर आ रहे हैं। कुछ इसी प्रकार का वीडियो पन्ना अमानगंज सड़क मार्ग का सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें दो बाघ एक साथ सड़क के किनारे विचरण करते नजर आ रहे हैं। यह शानदार नजारा देख राहगीरों ने अपने अपने मोबाइलों में कैद कर लिया। और शोसल मीडिया में वायरल कर दिया।
दरअसल पन्ना टाइगर रिजर्व क्षेत्र अंतर्गत पन्ना अमानगंज और पन्ना छतरपुर सड़क मार्ग में बाघों सहित अन्य जंगली जानवरों का आना जाना लगा रहता है। बीते माह पन्ना छतरपुर एनएच 39 सडक मार्ग में मडला घाटी में एक बाघ साइड पट्टी में घूमता नजर आया था। अब पन्ना-अमानगंज रोड में अकोला के समीप दो बाघ एक साथ राहगीरों को नजर आए हैं। दोनों बाघ आराम से सड़क किनारे विचरण कर रहे थे कि राहगीरों ने वीडियो बनाना शुरू किया। जिसका एहसास होने पर दोनों बाघ एक एक करके पत्थर की खखरी पार कर जंगल की तरफ चले गए। बाघों के यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।