
एंकर – छतरपुर में श्रद्धालुओं से भरा ऑटो ट्रक में जा घुसा। हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। 5 लोग गंभीर घायल हैं। हादसा कदारी के पास नेशनल हाईवे 39 पर मंगलवार मृतकों में बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल छतरपुर भेजा गया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मिक चौबे ने बताया कि छतरपुर रेलवे स्टेशन से ऑटो श्रद्धालुओं को लेकर बागेश्वर धाम जा रहा था। इसी दौरान ऑटो ड्राइवर को झपकी आ गई और हादसा हो गया। ऑटो में 12 लोग सवार थे।
हादसा इतना भयावह था कि ऑटो का आधा हिस्सा अलग हो गया।