
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) को जबेरा और हटा में गैस मिलने के बाद अब पथरिया में भी सफलता मिलने की उम्मीद जागी है। यहां पर ग्राम छिरका में करीब ढाई किमी लंबी गहराई में बोर खनन करने के बाद गैस मिली है। सुरक्षा के लिहाज से यहां पर अब आवागमन बंद कर दिया गया है।
निजी एजेंसी से बोर कराने का काम भी रोका गया है। ईंधन गैस कितनी मात्रा में है, इसका पता लगाने के लिए ओएनजीसी अब स्वयं ड्रिलिंग करेगी। सतपारा के आसपास भी ड्रिलिंग का काम तेजी से चल रहा है।
इससे पहले यहां पर पिछले तीन माह से बोर खनन का काम चल रहा था। जैसे ही सैंपल मिलने की पुष्टि हुई, अनुबंधित गैस सर्चिग एजेंसी शिव गंगा ने यह साइड ओएनजीसी के सुपुर्द कर दी। यहां से निजी एजेंसी अब सागर जिले के बंडा में खनन करने के लिए पहुंच गई है। तीन साल पहले ओएनजीसी ने छतरपुर, पन्ना और दमोह के 2730.73 किमी एरिया में 3डी सिस्मिक सर्वे की अनुमति मांगी थी। खनिज विभाग से अनुमति मिलने के बाद गैस की सर्चिग का काम प्रारंभ हो गया था और हटा में सफलता भी मिली थी।