
दमोह जिले के बटियागढ़ ब्लॉक में आने वाले हरदुआ जामसा गांव के युवाओं ने मंगलवार को गांव में स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत एक रैली निकाली और गांव के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया।
इस गांव में करीब 10 दिन पहले हैजा खेलने के कारण कई लोग बीमार हो गए थे। इसके बाद दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर गांव पहुंचे थे और उन्होंने गांव की युवाओं के साथ गांव का भ्रमण करने के बाद उन्हें बताया कि आपके गांव में गंदगी बहुत है और इसी कारण से लोगों ने जो पानी पिया उस गंदे पानी के कारण लोग बीमार हुए हैं।
यदि आप सभी लोग मिलकर इस गांव की साफ सफाई शुरू कर दें और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर दें तो आप भविष्य में कभी इस बीमारी से पीड़ित नहीं होंगे। गांव के युवाओं को कलेक्टर की बात पसंद आई और उसके बाद करीब 25 युवाओं ने गांव में बैठकर एक मीटिंग की और उसके बाद संकल्प लिया कि हम अपने गांव को स्वच्छ बनाएंगे। कलेक्टर ने गांव की युवाओं को प्रेरित करते हुए जिले के एक गांव का उदाहरण दिया जहां काफी स्वच्छता है, इसके बाद से गांव की युवा गांव में सफाई अभियान चला रहे हैं।
आज उन्होंने गांव में एक स्वच्छता अभियान रैली निकाली और लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए निवेदन किया है। करीब 5 दिन से गांव में युवाओं के द्वारा जहां भी गंदगी और कीचड़ मिलता है उसकी सफाई की जा रही है।