
विक्रांत मैसी जल्द ही फिल्म ‘सैक्टर 36′ में दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनके साथ दीपक डोबरियाल भी लीड रोल में दिखाई देंगे। कुछ दिनों पहले फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ था। वहीं अब मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर में दीपक एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं। वहीं विक्रांत एक शातिर किडनैपर के रोल में हैं। ट्रेलर की शुरुआत पुलिस थाने के सीन से होती है, जहां विक्रांत से पूछताछ की जाती है। इसमें एक बच्चे को चॉकलेट का लालच देकर अगवा किए जाने का सीन है। नेटफ्लिक्स इंडिया ने भी फिल्म के ट्रेलर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा…’ विक्रांत और दीपक एक बेचैन कर देने वाले सच का खुलासा करने के लिए खतरनाक चूहा-बिल्ली की रेस में। सच्ची घटनाओं पर बेस्ड यह फिल्म 13 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसकी कहानी कथित तौर पर उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित निठारी गांव में हुई भीषण हत्याओं पर आधारित बताई जा रही है। फिल्म का निर्देशन आदित्य निंबालकर ने किया है। इस फिल्म में आंकाश खुराना, दर्शन जरीवाला, बहारुल इस्लाम और इप्शिता चक्रवर्ती सिंह जैसे सितारे नजर आएंगे।