
Samsung BKC Store Launch: सैमसंग ने 8000 स्कॉयर फीट में अपना स्टोर BKC में खोला है, जिसमें आपको कई एक्सक्लूसिव सर्विसेस मिलेंगी. कंपनी ने इस स्टोर में प्रीमियम प्रोडक्ट्स की रेंज मौजूद है, जिसमें आपको इंटरनेशनल लाइनअप भी देखने को मिलेगा. Samsung BKC स्टोर में आपको कई ऐसी सुविधाएं मिलेंगी, जो किसी दूसरे सैमसंग स्टोर्स में मौजूद नहीं हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स
ऐपल के बाद अब सैमसंग भी BKC पहुंच गया है. हालांकि, दोनों के स्टोर अलग-अलग मॉल में हैं. सैमसंग ने अपने पहले ऑनलाइन-टू-ऑफलाइन लाइस्टाइल स्टोर को लॉन्च कर दिया है. ये स्टोर मुंबई में BKC स्थित Jio World Plaza मॉल में है. Samsung का ये स्टोर लगभग 8000 स्कॉयर फीट एरिया में फैला हुआ है.
इसमें ब्रांड के टॉप ऑफ दि लाइन प्रीमियम प्रोडक्ट्स मिलेंगे. ये प्रोडक्ट्स आपके घर में कैसे दिखेंगे स्टोर में आपको इसका भी अंदाजा मिल जाएगा. कंपनी ने कई तरह के एक्सपीरियंस जोन बनाए हैं, जिससे पता चलता है कि रियल लाइफ में ये डिवाइसेस आपके घर या ऑफिस में कैसे दिखेंगे.
क्या है Samsung BKC में स्पेशल?
वैसे तो आपको सैमसंग के कई दूसरे स्टोर्स भी देशभर में मिल जाएंगे, लेकिन Samsung BKC जैसा एक्सपीरियंस आपको वहां नहीं मिलेगा. कंपनी ने अपने स्टोर को अलग-अलग जोन में बांटा है. इसमें आपको गेमिंग, स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, स्मार्ट होम और स्मार्ट किचन के तमाम अप्लायंस मिल जाएंगे.