
Bihar Political News: नीतीश कुमार NDA में वापसी कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, BJP और JDU में बात बन गई है. हालांकि, अभी CM पद पर नीतीश कुमार ही बने रहेंगे. लोकसभा चुनाव तक फिलहाल कोई बदलाव नहीं होगा. बिहार का हर अपडेट यहां जानिए.
Bihar Politics Latest Update: बिहार में जारी सियासी खींचतान और मुलाकातों के बीच आज का दिन काफी अहम हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार (Nitish Kumar) एक बार फिर से पाला बदल सकते हैं. बीजेपी ने आज दिल्ली में बिहार के बड़े नेताओं की बैठक बुलाई है. बिहार बीजेपी के नेता प्रेम कुमार और नंदकिशोर यादव समेत कुछ अहम नेता आज दिल्ली पहुंचेंगे और शाम को बीजेपी मुख्यालय में मंथन होगा. बता दें कि पटना से लेकर दिल्ली तक में कई बैठकें हो चुकी हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि एक बार फिर से BJP और JDU के बीच बात बन सकती है. बहुत मुमकिन है कि नीतीश और बीजेपी के बीच आज गठबंधन का ऐलान हो जाए. हो सकता है कि 2024 के लोकसभा चुनाव तक नीतीश कुमार बिहार के सीएम बने रहेंगे.
26 January 2024
13:23 PM
सुशील मोदी का बड़ा बयान
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने बिहार के सियासी संकट पर कहा कि जरूरत पड़ने पर दरवाजे खुल भी सकते हैं. राजनीति संभावना का खेल है. राजनीति में दरवाजे हमेशा के लिए बंद नहीं होते हैं.
13:10 PM
बीजेपी विधायक ने किया बड़ा दावा
बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने बड़ा दावा किया है. ज्ञानू ने कहा कि अगले 48 घंटे में बिहार सरकार बदल जाएगी. सबकुछ फाइनल हो चुका है. नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी की विचारधारा समान है.
12:45 PM
आज दोपहर राज्यपाल से मिलेंगे नीतीश कुमार
बिहार में सियासी हलचल पर आज विराम लग सकता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दोपहर में राज्यपाल राजेंद्र अरलेकर से मिलने वाले हैं. सभी जेडीयू विधायकों को पटना में रहने का निर्देश दिया गया है. इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास पर ध्वजारोहण किया. इसके बाद स्कूली छात्राओं के बीच जलेबी बांटीं.
12:41 PM
नीतीश 28 जनवरी को लेंगे शपथ
सूत्रों के मुताबिक खबर है कि नीतीश कुमार BJP के साथ सरकार बनाएंगे. नीतीश कुमार 28 जनवरी को CM पद की शपथ लेंगे. इस सरकार में बीजेपी के 2 डिप्टी सीएम भी संभव हैं.
12:32 PM
नीतीश ने महादलित से कराया ध्वजारोहण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज फुलवारी शरीफ के इस्माइलपुर पहुंचे. वहां नीतीश ने महादलित समाज के विपिन रविदास से ध्वजारोहण करवाया. इस मौके पर नीतीश कुमार ने वादा किया कि करोड़ों की लागत से यहां सड़क, सामुदायिक भवन और लाइब्रेरी बनाई जाएगी.
11:52 AM
एक दिन में दूसरी बार आमने-सामने होंगे नीतीश-तेजस्वी
नीतीश कुमार आज राज्यपाल के हाई टी कार्यक्रम में शामिल होंगे. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सहित कैबिनेट के सारे मंत्री भी आमंत्रित किए गए हैं. शाम 4 बजे हाई टी कार्यक्रम होगा. गांधी मैदान के कार्यक्रम में तो आज दोनों में बातचीत नहीं हुई. देखने वाली बात होगी कि हाई टी में नीतीश-तेजस्वी में बात होगी या नहीं.
11:25 AM
बिहार सियासी संकट पर क्या बोले चिराग?
चिराग पासवान ने कहा कि हमारी पार्टी की पूरी नजर है. बीजेपी जिनके साथ हमारा गठबंधन है उनके शीर्ष नेतृत्व के संपर्क में मैं हूं. एक बार परिस्थितियां स्पष्ट होंगी. उसके बाद हमारी पार्टी अपना रुख स्पष्ट करेगी. चिराग ने कहा कि वो दिल्ली जा रहे हैं. बीजेपी के साथ कुछ और संभावित बैठक होनी है. हमने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. जब चिराग पासवान से पूछा गया कि नीतीश कुमार एनडीए में आते हैं तो क्या आप और आपकी पार्टी कंफर्टेबल है तो चिराग ने कहा कि अगर मगर में अगर उलझेंगे तो बहुत सारे प्रश्नों का बिना आधार के जवाब देना होगा. कुछ ही समय की बात और है स्थिति जैसे ही स्पष्ट होती है बिना अगर मगर के स्पष्ट रूप से तमाम प्रश्नों के जवाब दिए जाएंगे.
11:20 AM
NDA की पार्टियों के नेताओं को पटना में रहने का निर्देश
एनडीए में शामिल सभी पार्टियों के नेताओं को पटना में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं. जीतन राम मांझी और RLSP चीफ उपेंद्र कुशवाहा पहले से ही पटना में हैं. चिराग पासवान भी पटना में हैं. पर बीजेपी नेताओं से मिलने के लिए केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस आज दिल्ली जाएंगे. बिहार की सियासत के लिए आने वाले दो दिन बहुत अहम हैं.
11:12 AM
नीतीश-तेजस्वी सामने से मिले पर कोई बात नहीं की
बड़ी खबर है कि गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की कुर्सी पास-पास लगी थी. तेजस्वी यादव पहले पहुंचे थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब गांधी मैदान पहुंचे तब तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच में औपचारिक अभिवादन हुआ. समारोह के बाद राज्यपाल के विदाई समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव साथ-साथ दिखे लेकिन आपस में कोई बातचीत नहीं हुई. गांधी मैदान से राज्यपाल के जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निकले लेकिन कोई औपचारिक अभिवादन नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच में नहीं हुआ.
11:02 AM
सीएम आवास पहुंचे नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार पटना के गांधी मैदान में झंडा फहराने के बाद वापस सीएम आवास पहुंच गए हैं. उन्होंने जेडीयू के कार्यकर्ताओं को भी सीएम आवास बुलाया है. उधर, बिहार बीजेपी के कार्यक्रम में भी बदलाव हुआ है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी आज दिल्ली से पटना नहीं आएंगे. बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष भीम सिंह ही बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पर झंडा फहराएंगे.
10:57 AM
दलित बस्ती में झंडा फहराएंगे नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार आज दलित बस्ती में भी तिरंगा झंडा फहराएंगे. वे कुरकुरी के लिए निकल चुके हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्होंने दलित बस्ती में जाकर झंडा फहराने और लोगों से मिलने का फैसला किया है.
10:46 AM
जीतनराम मांझी ने ली चुटकी
हम पार्टी के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी बिहार के सियासी संकट पर चुटकी ली है. मांझी ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘आज ही हो जाएगा का जी? खेला आउर का…
10:11 AM
मंत्री ललित यादव का बड़ा दावा
बेतिया में प्रभारी मंत्री ललित यादव ने कहा कि महागठबंधन में ऑल इज वेल है. नीतीश कुमार महागठबंधन के परिपक्व नेता हैं. मैं मंत्री हूं और मंत्री रहूंगा. सरकार ठीक-ठाक से चल रही है. महागठबंधन की सरकार बनी रहेगी. सियासी उलटफेर सिर्फ मीडिया के कयास हैं.
09:29 AM
सम्राट चौधरी विशेष विमान से जाएंगे पटना
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी आज विशेष विमान से दिल्ली से पटना के लिए रवाना होंगे. सम्राट चौधरी सुबह साढ़े 11 बजे बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे. झंडा फहराने के बाद वे फिर से विशेष विमान में बैठकर दिल्ली चले जाएंगे. और शाम को दिल्ली मे अमित शाह के साथ बैठक करेंगे.
09:00 AM
गांधी मैदान पहुंचे नीतीश-तेजस्वी
बिहार में सियासी संकट जारी है. लेकिन इस बीच, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पटना में एक साथ दिखाई दिए हैं. दोनों गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए पटना के गांधी मैदान पहुंचे हैं. हालांकि, बीजेपी से नीतीश की नजदीकियों की खबरें लगातार सामने आ रही हैं.
08:31 AM
बिहार में गठबंधन कितना मजबूत?
बिहार में मचे घमासान पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि नीतीश कुमार गठबंधन के स्तंभ हैं. और वो कहीं नहीं जा रहे हैं. वहीं बिहार सरकार में वित्त मंत्री विजय चौधरी ने दावा किया कि सरकार में सब कुछ ठीक है. RJD नेताओं का भी दावा है कि बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी के साथ उनका गठबंधन मजबूती के साथ खड़ा है.
08:00 AM
बीजेपी ने दिल्ली बुलाए बिहार के बड़े नेता
बिहार में राजनीतिक संकट चल रहा है. नीतीश कुमार विधानसभा भंग करेंगे या वो पाला बदल लेंगे, इसको लेकर अलग-अलग तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इस बीच, बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की दिल्ली में बैठक बुलाई गई है. डॉक्टर प्रेम कुमार और नंदकिशोर यादव समेत कुछ अन्य नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है. आज शाम 6:15 बजे पार्टी के मुख्यालय बैठक होगी.
07:32 AM
आज होगी शाह और चिराग की मुलाकात
बिहार में सियासी हलचल के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने चिराग पासवान को फोन मिलाया है. चिराग पासवान से उन्होंने बिहार की राजनीतिक उथल-पुथल को लेकर बातचीत की. शाह और चिराग पासवान आज दिल्ली में भी मुलाकात कर सकते हैं. इसमें नीतीश कुमार से गठबंधन को लेकर चर्चा हो सकती है.
07:10 AM
बिहार बीजेपी के नेताओं की मीटिंग में क्या हुआ?
बता दें कि बिहार में इस सियासी उठापटक के बीच गुरुवार को बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी और रेणु देवी ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेडी नड्डा और बिहार बीजेपी के प्रभारी विनेद तावड़े भी मौजूद रहे. हालांकि, सम्राट चौधरी ने बैठक की वजह कुछ और बताई. सम्राट चौधरी ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बात हुई है.
06:47 AM
दिल्ली में आज बिहार के नेताओं की बैठक
बिहार में जारी सियासी हलचल के बीच आज बीजेपी ने दिल्ली में बिहार के बड़े नेताओं की बैठक बुलाई है. बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता दिल्ली की बैठक में शामिल होंगे. आज डॉक्टर प्रेम कुमार नंदकिशोर यादव समेत कुछ अन्य नेता दिल्ली के लिए रवाना होंगे और शाम को बीजेपी मुख्यालय में बैठक होगी.