
स्थानीय स्टेडियम मैदान में राज्य मंत्री लखन पटेल ने किया ध्वजारोहण
हजारों की संख्या में लोग मौजूद
एंकर – पूरे देश की तरह दमोह जिला मुख्यालय पर भी राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह पूरे उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया। स्थानीय स्टेडियम मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में अतिथि के रूप में पहुंचे मध्य प्रदेश के राज्य मंत्री लखन पटेल ने ध्वजारोहण किया और जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया। इस समारोह में ध्वजारोहण के बाद मुख्य अतिथि मंत्री पटेल ने परेड का निरीक्षण किया और उसके बाद पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी और स्काउट के कैडिट ने अपने प्लाटून के साथ परेड करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी। इस मुख्य समारोह में शहर के सभी स्कूलों के बच्चों ने सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी, जिन्हें देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। इसके बाद अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं और बुजुर्गों को मुख्य अतिथि मंत्री पटेल के द्वारा मंच से सम्मानित किया गया।
स्पीच – लखन पटेल ( पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार )