
भाजपा के मिशन 2024 के चलते जनजातीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए इंदौर से प्रधानमंत्री मोदी विशेष विमान से झाबुआ पहुँच गए है। जहां उनका भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह 11 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे थे। जहां उनका स्वागत नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा किया गया।
झाबुआ के गोपालपुरा में आयोजित कार्यक्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 7500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात देंगे। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री सड़क, रेल, बिजली, और जल सेक्टर से जुड़ी अनेक परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।साथ ही ‘सीएम राइज स्कूल’ का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी देंगे मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात :
प्रधानमंत्री झाबुआ के गोपालपुरा में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में लगभग 7500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, जिसमें सड़क, रेल, बिजली, और जल सेक्टर से जुड़ी अनेक परियोजनाएं शामिल हैं। यह विकास योजनाएं न केवल क्षेत्र के अर्थतंत्र को बढ़ावा देंगी बल्कि प्रदेश में रोजगार के लिए भी एक नया माध्यम प्रदान करेंगी।
आदर्श गांव योजना:
इस दौरान ‘प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना’ के अंतर्गत 559 गांवों के लिए 55.9 करोड़ रुपये जारी करने की भी घोषणा की है। इस राशि का उपयोग आंगनवाड़ी भवन, राशन की दुकानों, स्वास्थ्य केंद्र, स्कूलों में अतिरिक्त कमरे, आंतरिक सड़कों सहित विभिन्न प्रकार की निर्माण गतिविधियों के लिए किया जाएगा।
आहार अनुदान योजना:
प्रधानमंत्री ने लगभग दो लाख महिला लाभार्थियों को आहार अनुदान योजना की मासिक किस्त का वितरण करने का निर्णय लिया है। इस योजना में मध्य प्रदेश की विभिन्न विशेष पिछड़ी जनजातियों की महिलाओं को पौष्टिक आहार के लिए 1500 रुपये प्रति माह प्रदान किए जाएंगे।
क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय:
प्रधानमंत्री ने खरगोन क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे। इस विश्वविद्यालय के माध्यम से जिलों के युवाओं को विश्वस्तरीय अवसंरचना प्रदान करने का लक्ष्य है, जिससे क्षेत्र में उच्च जनजातीय बहुलता को समर्थन मिले।
सड़क विकास परियोजनाएं:
प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश में 3275 करोड़ से अधिक की कई सड़क विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने का एलान किया है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों को सड़क संपर्क में सुधार होगा और आर्थिक विकास में मदद मिलेगी।