
पुलिस ने बताया कि अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दिल्ली के केशवपुरम थाना इलाके में रविवार दोपहर लॉरेंस रोड इंडस्ट्रियल एरिया में सीवर में गिरने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों सीवर के कूड़े में से चोरी छिपे मेटल निकाल रहे थे। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने दोनों को सीवर से बार बाहर निकाल कर अस्पताल ले गए।
पुलिस ने बताया कि अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मरने वालों में एक की उम्र 30 वर्ष है तो दूसरे की 40 है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में टीम गई है।