
MP News: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को लुभाने के लिए कई तरह के जानवरों को बसाने की पूरी तैयारी हो चुकी है। इसी कड़ी में अब यहां बारहसिंघा की पहली खेप पहले ही आ चुकी है। वहीं अब दूसरी खेप में भी कुछ जानवरों को शामिल किया गया है।
उमरिया जिले में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र लगातार गुलजार होता हुआ नजर आ रहा है। यहां बाघों की संख्या तो बढ़ ही रही है, लेकिन बाघों के अलावा यहां दूसरे टाइगर रिजर्व क्षेत्र से नए जानवरों को भी लाया जा रहा है। जहां बारहसिंघा की पहली खेप पहले ही आ चुकी है। वहीं अब दूसरी खेप में भी कुछ जानवरों को शामिल किया गया है, जिनमें से आठ मादा बारहसिंघा है तो वहीं 3 नर बारहसिंघा है। कुल मिलाकर 11 बारहसिंघा को इस नए खेप में लाया गया है।
कई तरह के जानवर भी दिखेंगे
बता दें कि अब पर्यटकों को कई तरह के जानवर यहां देखने को मिलेंगे। हालांकि यह जानवर कान्हा टाइगर रिजर्व क्षेत्र मंडला से लाए गए हैं। इसलिए अब यहां केवल बाग ही नहीं मिलेंगे, बल्कि आपको कई तरह के जानवर भी देखने के लिए मिल जाएंगे।