
इंदौर बनेगा रेडीमेड कपड़ों के उत्पादन का प्रमुख केंद्र, मप्र का पहला प्लग एंड प्ले इंडस्ट्रियल पार्क होगा। PM Modi करेंगे शुभारंभ।
औद्योगिक क्षेत्र में इंदौर आज एक नई इबारत लिखने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी PM Modi आज इंदौर के प्लग एंड प्ले गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पार्क का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी इस पार्क का भूमिपूजन विकसित भारत, विकसित मध्य प्रदेश कार्यक्रम के दौरान करेंगे। इस कार्यक्रम के साथ मप्र में 17,500 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास वर्चुअल होगा।
गौरतलब है कि पहले इंदौर भारत में कपड़ों के व्यापार का मुख्य केंद्र था। मिलों के बंद होने के बाद कपड़ों का कारोबार यहां से अन्य शहरों की तरफ जाने लगा। अब इस पार्क के आने से इंदौर के हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। इससे इंदौर एक बार फिर से कपड़ों के उत्पादन, व्यापार और निर्यात का बड़ा केन्द्र बनेगा।
जरूरी जानकारी
कहां बन रहा पार्क – इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स परदेशीपुरा
कीमत – 187 करोड़
यूनिट – पार्क में 200 प्रोडक्शन यूनिट्स खुलेंगी साथ ही स्किल ट्रेनिंग और डेवलपमेंट सेंटर भी बनेगा
उद्योग श्रेणी – कपड़ा निर्माण, पैकेजिंग मैटेरियल, सैनेटरी पैड्स आदि छोटे उद्यम
जगह के साथ बिजली भी मिलेगी यहां
यहां कपड़ा निर्माण, पैकेजिंग मैटेरियल, सैनेटरी पैड्स आदि छोटे उद्यम को बढ़ावा दिया जाएगा। प्लग एंड प्ले गारमेंट मैन्युफेक्चरिंग यूनिट्स पार्क एमपी का पहला प्लग एंड प्ले इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स होगा। प्लग एंड प्ले पार्क के निर्माण का उद्देश्य वैसे उद्यमियों की मदद करना है जो जमीन के अभाव में फैक्ट्री नहीं लगा पा रहे हैं। अब उन्हें जमीन के साथ-साथ बिजली भी मिलेगी। उद्यमी उपकरण व मैनपावर साथ लाएं और मशीनरी के लिए प्लग ऑन करें। उनकी फैक्ट्री का काम इन सुविधाओं की वजह से तेजी से चलेगा।