
गुना में एक किसान के द्वारा जनपद सीईओ के विरुद्ध सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसकी जानकारी लेने के लिए किसान चाचौड़ा जनपद कार्यालय गया हुआ था, जहां सीईओ गगन वाजपाई ने उसे अपने कार्यालय में बंधक बनाकर मारपीट की।
मध्यप्रदेश के गुना जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहं की चाचौड़ा जनपद के सीईओ पर किसान को बंधक बनाकर पीटने का आरोप लगा है। घटना का वीडियो भी सामने आया है। किसान ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की तो सीईओ भड़क गए थे।
दरअसल मामला गुना जिले की चाचौड़ा जनपद का है। यहां का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक किसान और जनपद सीईओ के बीच विवाद होता नजर आ रहा है। किसान का आरोप है कि सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने की वजह से जनपद सीईओ ने उसे बंधक बनाकर पीटा है। घटनाक्रम के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के पश्चात राजनीति भी गरमा गई है। पूर्व सीएम ने भी X पर ट्वीट करते हुए संबंधित अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।
क्या है वीडियो में
जानकारी के मुताबिक उक्त घटनाक्रम बुधवार का बताया जा रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि भागवत मीना नामक एक किसान के द्वारा जनपद सीईओ के विरुद्ध सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसकी जानकारी लेने के लिए किसान चाचौड़ा जनपद कार्यालय गया हुआ था, जहां सीईओ गगन वाजपाई ने उसे अपने कार्यालय में बंधक बनाकर मारपीट की। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए हैं। इसमें देखा जा सकता है कि जनपद सीईओ और उनके कर्मचारी किसान को कॉलर पकड़कर घसीटते हुए ले जा रहे हैं। इसके पश्चात राजनीति भी गरमा रही है और जनपद सीईओ के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग भी तेज हो गई है।
किसान ने लगाए आरोप
पीड़ित किसान का आरोप है कि उसकी जमीन पर कुएं का निर्माण किया जाना था। इसकी राशि भी स्वीकृत कर दी गई थी, लेकिन निर्माण सिर्फ कागजों में हुआ था। उसी को लेकर उसने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की थी और बुधवार की दोपहर में वह चाचौड़ा जनपद कार्यालय शिकायत की जानकारी लेने के लिए गया हुआ था, जहां मौजूद जनपद सीईओ भड़क गए और उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की गई।
पूर्व सीएम ने उठाए सवाल
घटना के वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। वहीं उक्त मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि गुना- चाचौड़ा क्षेत्र मोहनपुर के भगवत मीना द्वारा CM हेल्पलाइन ना काटे जाने के कारण जनपद पंचायत चांचौड़ा सीईओ गगन बाजपेई पर पीड़ित भगवत का आरोप हैं कि, उसको बाथरूम में ले जाकर पहले बेल्ट लात-घूसों से पिटाई की फिर सरेआम कॉलर पकड़कर बाहर लाए। आगे उन्होंने लिखा कि,प्रदेश सरकार को सीएम हेल्पलाइन बंद कर देना चाहिए, क्योंकि भाजपा सरकार में अधिकारियों द्वारा लगातार पीड़ितो के साथ मारपीट करना आम बात हो गई है। मुझे यह जानकारी दी गई है,यदि यह सही है तो ऐसे बेलगाम अधिकारी सीईओ जनपद पंचायत के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई होना चाहिए।
दोनों पक्ष पर मामला दर्ज
चाचौड़ा थाने पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में जनपद सीईओ के विरुद्ध मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। साथ ही कहा गया कि किसान के विरुद्ध भी इसलिए प्रकरण दर्ज किया गया है कि उसने भी वहां पहुंचकर गाली गलौच और मारपीट की है।