
एलन मस्क और उनका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हमेशा चर्चा का विषय बने रहते हैं। अब नई जानकारी सामने आई है जिसमें पता चला है कि जल्द गूगल के यूट्यूब जैसा लॉन्ग वीडियो फॉर्मेट पेश किया जाएगा। मस्क ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में एक यूजर को टैग करते हुए यह सूचना दी है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स में जल्द ही कुछ बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। यह हम नहीं कंपनी के मालिक एलन मस्क कह रहे है। टेस्ला के सीईओ ने कहा कि बताया कि लॉन्ग फॉर्मेट वाले वीडियो जल्द ही स्मार्ट टेलीविजन पर उपलब्ध होंगे।
मस्क ने अमेजन और सैमसंग स्मार्ट टीवी के लिए एक डेटिकेटेड टीवी ऐप के साथ स्ट्रीमिंग स्पेस में प्रवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं। उन्होंने एक्स पर इसकी जानकारी दी है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
लॉग फॉर्मेट वीडियो ला रहे हैं मस्क
- आपको बता दें कि यह एक मीडिया रिपोर्ट के बाद आया है कि सोशल नेटवर्क एक्स ने अगले सप्ताह अमेजन और सैमसंग यूजर्स के लिए एक टीवी ऐप लॉन्च करने की योजना बनाई है।
- समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में पता चला है कि प्लेटफॉर्म पिछले अक्टूबर में कुछ यूजर्स के लिए वीडियो और ऑडियो कॉलिंग का प्राइमरी वर्जन शुरू किया था।
- उस समय मस्क ने कहा था कि उन्होंने इसे मैसेजिंग से लेकर पीयर-टू-पीयर तक की सेवाओं की पेशकश करने वाले एक सुपर ऐप में बदलने की योजना बनाई है।