
Singrauli Earthquake Today : सिंगरौली जिले में शुक्रवार को दोपहर में आए भूकंप से लोग घरों से भाग निकले थे। वहीं मौसम विभाग ने रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी है। फिलहाल इस भूकंप के झटकों में किसी तरह की कोई हानि की कोई सूचना नहीं मिली है
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में शुक्रवार दोपहर 1 बजकर 48 मिनट पर भूकंप के झटकों ने ऊर्जाधानी सिंगरौली को हिला कर रख दिया। बताया जा रहा है शुक्रवार को दोपहर में आए भूकंप से लोग घरों से भाग निकले थे। वहीं मौसम विभाग ने रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी है। फिलहाल इस भूकंप के झटकों में किसी तरह की कोई हानि की कोई सूचना नहीं मिली है, लेकिन भूकंप के झटकों ने ऊर्जाधानी सिंगरौली जिले में रहने वाले आम जनमानस को भयभीत कर दिया है।
बताते चलें कि सिंगरौली जिले में कोल ब्लॉक व पावर प्लांट की वजह से यहां की धरती हर रोज ही कांपती है, लेकिन मार्च में उर्जाधानी सिंगरौली जिले में भूकंप के झटके से धरती हिल गई है। हालांकि भूकंप की तीव्रता काफी कम थी। इसलिए जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप की घटना के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। लोगों ने बताया कि उन्हें कुछ देर के लिए ऐसा लगा कि मानो धरती हिल रही है। कंपन की घटना महसूस होने के बाद कई लोग घरों से बाहर आ गए थे, जबकि मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई।