
टाईगर रिजर्व बनने के बाद नौरादेही में बढ़ रहे बाघों के कुनबे के कारण अन्य जानवर तेंदूखेड़ा उपवनमंडल के जंगलों की ओर पलायन कर रहे हैं। इसलिए वनअमला ग्रामीणों को सुरक्षित करने में लगा हुआ है।
दमोह के तेजगढ़ वन परिक्षेत्र अंतर्गत तेंदूखेड़ा-जबलपुर मार्ग पर तेंदुआ दिखाई दिया था, जिसके बाद ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए वन अमला गांव में जाकर मुनादी पीट रहा था। वहीं दूसरी ओर एक मगरमच्छ सड़क पर आ गया। राहगीरों ने अपने मोबाइल में उसका वीडियो बना लिया। कुछ ही मिनट बाद मगरमच्छ नदी में कूद गया।
इस समय तेंदूखड़ा ब्लॉक में जंगली जीव की भरमार देखने मिल रही है। वीरांगना रानी दुर्गावती टाईगर रिजर्व बनने के बाद नौरादेही में बढ़ रहे बाघों के कुनबे के कारण अन्य जानवर तेंदूखेड़ा उपवनमंडल के जंगलों की ओर पलायन कर रहे हैं। इसलिए वनअमला ग्रामीणों को सुरक्षित करने में लगा हुआ है।
तेंदुआ दिखने के बाद सतर्क हुआ वन अमला
तेजगढ़ वन परिक्षेत्र में तेंदुओं का रहवास पूर्व से रहा है। यहां दूसरे जानवर भी हैं। वर्षा के दिनों में एक तेंदुआ गुटरिया बीट में मृत अवस्था में मिला था। वहीं दूसरा तेंदुआ मोहड़ के जंगलों में पिछले माह देखा गया था। जांच पड़ताल के बाद वनकर्मियों ने भी पदमार्ग से यह पुष्टि की थी। बुधवार को एक तेंदुआ तेंदूखेड़ा-जबलपुर मार्ग की सीमा पर रात के समय पुलिया पर बैठा दिखाई दिया, जिसे राहगीरों ने देखा और अपने मोबाइल में वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद तेंदूखेड़ा वन परिक्षेत्र के अमले ने ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी शुरू कराई। इसी क्रम में तेजगढ़ वन परिक्षेत्र के अमले ने भी ग्रामीण क्षेत्रों में जानवरों से बचने और जंगल की सुरक्षा को लेकर मुनादी कराई।
सड़क पर दिखा मगरमच्छ नदी में कूदा
गर्मियों का समय शुरू होते ही नदियों का पानी सूखने लगता है और उसमें रहने वाले जीव जंतु बाहर निकल कर आने लगते हैं। गुरुवार की रात झलोन रेंज के अंतर्गत गोंहची पुल पर एक मगरमच्छ सड़क पर दिखा। राहगीरों ने उसका वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया। जानकारी लगते ही झलौन का वन अमला मौके पर पहुंचा, लेकिन उससे पहले मगरमच्छ नदी में चला गया। झलौन रेंजर श्रष्टि जैन ने बताया मगरमच्छ मुख्य मार्ग पर है। इसकी रात्रि में सूचना मिली। वन अमला तत्काल मौके पर पहुंचा, लेकिन उससे पहले ही मगरमच्छ नदी में वापस चला गया।