
Damoh Madhya Pradesh Lok Sabha Chunav 2024: अधिकारियों ने आचार संहिता का पालन करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि दमोह लोकसभा क्रमांक 7 के अंतर्गत 8 विधानसभा क्षेत्र हैं।
दमोह लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। शनिवार को निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है, इसी के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर और नवागत एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम को लेकर जानकारी दी।
वहीं, अधिकारियों ने आचार संहिता का पालन करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि दमोह लोकसभा क्रमांक 7 के अंतर्गत 8 विधानसभा क्षेत्र हैं। जिनमें दमोह, हटा, पथरिया, जबेरा, रहली, देवरी, बंडा ओर बड़ा मल्हरा विधानसभा शामिल हैं।
कितने मतदाताकुल मतदाता 1922020
पुरुष मतदाता- 1007149
महिला मतदाता – 914853 अन्य-18
दिव्यांग मतदाता 13413
सर्विस वोटर्स – 678
आदर्श मतदान केंद्रों की संख्या
महिला प्रबंधन मतदान केंद्र 100
PWD मतदान केंद्र 73
आदर्श मतदान केंद्र 107
सीसीटीवी/वेबकास्टिंग के लिए मतदान केंद्र 1206