
Damoh: दमोह में कांग्रेस नेता सिविल चार के पूर्व पार्षद आशीष पटेल के भाई राजेंद्र पटेल पर शनिवार की रात खेत से लौटते समय तीन आरोपियों ने पुराने मामले में राजीनामा ना करने पर लाठी, डंडों से जानलेवा हमला कर दिया और मौके से भाग निकले।
जिले में कांग्रेस नेता के भाई पर लाठी व डंडों से जानलेवा हमला हुआ है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां पुलिस को सूचना दी गई। घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
क्या था मामलाबता दें कि देहात थाना क्षेत्र की सुरेखा कॉलोनी निवासी राजेंद्र पटेल ने बताया की हिन्नई उमरी गांव में उनका फार्म हाउस है। शनिवार की रात वह अपने खेत से वापस आ रहे थे, इसी दौरान कुछ ही दूरी पर पहुंचने पर पुराने विवाद पर मुन्ना उर्फ हर प्रसाद उसके बेटे जय-जय और एक अन्य व्यक्ति ने लाठी, डंडों से उनके ऊपर हमला कर दिया। उन्होंने बचाव करने का काफी प्रयास किया, लेकिन तीन आरोपी थे, जो लगातार डंडे बरसा रहे थे। जब वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े तो आरोपी वहां से भाग निकले।
राजेंद्र ने बताया कि मुन्ना के ऊपर न्यायालय में दो मामले चल रहे हैं। जिसमें एक चेक बाउंस का मामला है और एक जमीन हड़पने का मामला है। दोनों ही मामले में आरोपी राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं, जबकि वह राजीनामा करना नहीं चाहते और इसी के चलते उनके ऊपर पहले भी एक बार जानलेवा हमला किया गया था और शनिवार की रात दूसरी बार यह हमला किया गया है। बहरहाल घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।