
Damoh News: मध्य प्रदेश के दमोह में छेड़छाड़ से परेशान एक किशोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी। सुसाइड नोट में उसने किसी आनंद पर गलत फोटो वायरल करने का आरोप लगाया है।
दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाली कक्षा 12वीं की 17 वर्षीय किशोरी ने छेड़खानी से परेशान होकर फांसी लगा ली। घटना गुरुवार रात की है। किशोरी के माता-पिता किसी कार्यक्रम में शामिल होने बाहर गए थे। रात में लौटे तो बेटी कमरे में फंदे पर लटकी मिली।
पुलिस के मुताबिक किशोरी ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है। उसमें किसी आनंद नाम के युवक पर परेशान करने का आरोप है। किशोरी ने लिखा कि उसका गलत फोटो वायरल किया गया है। इस बात से वह परेशान है। माता-पिता किशोरी को तेंदूखेड़ा अस्पताल ले गए। वहां के डॉक्टरों ने किशोरी मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर तेंदूखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। सुसाइड नोट जब्त कर लिया है। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मम्मी पापा मुझे माफ करना, मैं दुनिया से दूर जा रही हूं
किशोरी ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है- “मम्मी-पापा आनंद मुझे 3 सालों से परेशान कर रहा है। जबरदस्ती बात करने को मजबूर कर रहा है। मैंने मना किया है, तो मेरी उल्टी-सीधी फोटो वायरल कर रहा है। मुझे माफ करना मम्मी-पापा आपसे मुझे झूठ बोलना पड़ा। मैं दुनिया से बहुत दूर जा रही हूं। मुझे माफ कर देना।