
Damoh: दमोह जिले के तेजगढ़ थाना अंतर्गत पुरा में तालाब के एक युवक का शव मिला है, जिसकी सिर कुचलकर हत्या की गई है। बताया जा रहा है शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद में यह हत्या की है। जानकारी लगते ही तेजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार राजू उर्फ़ डाल सिंह निवासी ग्राम पुरा अन्य दिनों की तरह शनिवार को खेत गया था, लेकिन रात आठ बजे तक खाना खाने नहीं आया। तभी उसका बेटा खेत में पिता को ढूंढने गया और बीच में तालाब किनारे पिता का शव पड़ा मिला। जिसकी जानकारी मृतक के पुत्र ने अपने बड़े पिता और अन्य लोगों को दी और सभी लोग घटना स्थल पहुंचे।
इसके बाद तेजगढ़ पुलिस को सूचना दी गई। मृतक के बड़े भाई बैनी सिंह लोधी ने बताया कि छोटा भाई शनिवार को रात्रि में घर नहीं आया तो हम लोग खेत जा रहे थे। उसी समय तालाब की मेड़ पर छोटे भाई का शव पड़ा मिला। बैनी लोधी ने यह भी बताया कि भाई की हत्या में रैकवार समाज के लोगों का हाथ है, क्योंकि पूर्व में उन्हीं से उसका विवाद हुआ था और शनिवार की रात पूरी प्लानिंग के साथ उन्होंने मेरे भाई की हत्या की है।
जो लोग हत्या में शामिल हैं, उनके कुछ सबूत भी मौके पर मिले हैं, जिनको पुलिस ने जब्त किया है । वहीं दूसरी यह भी जानकारी मिल रही है कि घटना की जगह पर कुछ लोग शराब पार्टी करने गये थे और वहीं उनमें किसी बात पर विवाद हो गया, जिसके बाद यह हत्या हुई, लेकिन हकीकत क्या है इसका खुलासा तो तभी होगा जब आरोपी पकड़े जायेगे।
मृतक राजू शादीशुदा था और उसका एक बेटा और एक बेटी है।
तेजगढ़ थाना प्रभारी अभिषेक पटेल ने बताया की मृतक राजू का शव मिला है, सिर पर किसी भारी चीज से हमला किया गया है। डॉगस्क्वाड टीम के साथ फिगर प्रिंट व एफएसएल टीम भी घटना स्थल पर आई थी। जिसने सुक्षमता से जांच की है। आरोपी फरार है जिनकी खोजबीन चल रही है। बता दें कि मृतक राजू शादीशुदा था और उसका एक बेटा और एक बेटी है।