
एंकर – दमोह श्री छोटे सरकार के कुशल निर्देशन में रविवार की सुबह 9:00 बजे से गुरु पूर्णिमा महोत्सव का शुभारंभ किया गया महोत्सव प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बड़े उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया सबसे पहले जै जै सरकार के शिष्य राम अनुग्रह दास छोटे सरकार द्वारा जै जै की चरण पादुका का पूजन किया गया जै जै सरकार की जयघोष करते हुए गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया जहां महंत रामअनुग्रह दास जी छोटे सरकार ने ब्रह्मलीन संत जै जै सरकार का पूजन आरती किया गया श्रद्धालुओं ने जै जै सरकार के दर्शन कर छोटे सरकार का भी पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर अजब धाम में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया