
बरगद, आवंला सहित 100 पौधो का हुआ रोपण
एंकर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेश में चलाए जा रहे “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पूर्व वित्त मंत्री एवं विधायक जयंत कुमार मलैया ने आज चिरई चोंच के पास वन विभाग की भूमि पर पौधा रोपण किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, वनमण्डलाधिकारी एम. एस. उइके, अपर कलेक्टर मीना मसराम, एसडीओ वन आर.सी.चौबे, रामलाल उपाध्याय, रेंजर विक्रम चौधरी, मनीष तिवारी के साथ वन अमला मौजूद था।
इस अवसर पर विधायक जयंत मलैया ने कहा 5 जून पर्यावरण दिवस के दिन से पूरे देश में, प्रदेश में और पूरे विश्व में पौधे रोपे जा रहे हैं। इसी तारतम्य में लगातार यह कार्य दमोह जिले में भी किया जा रहा है। चिरई चोंच गांव के पास वन विभाग की करीब 75 एकड़ जमीन है, यहां पर हम सभी ने पौधारोपण किया है। उन्होंने कहा बताया गया है की यहां लगभग 15 हजार पौधे अभी तक रोपित किये जा चुके है, देखने से भी लग रहा है यहां का क्षेत्र बहुत अच्छा हो रहा है। यह निश्चित तौर से हमारे लंग्स के लिए बड़ी राहत देगा
वनमंडलाधिकारी एम.एस. उईके ने कहा पिछले साल लगभग 75 हेक्टेयर में पौधारोपण किया गया था, जिसका अवलोकन दमोह विधायक के द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा सभी अपनी महति भूमिका निभाये और एक पौधे का रोपण अवश्य करें। मौसम का फायदा उठाते हुए सभी वृक्ष लगाए और अपने आसपास जो भी वृक्ष व पेड़ पौधे हैं, उनकी सुरक्षा करें ताकि अच्छा वातावरण हमारे बीच में बना रहे हैं।
दौरान यहां विधायक जयंत मलैया ने बरगद,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम लोधी, वनमंडलाधिकारी उईके तथा अपर कलेक्टर श्रीमति मसराम ने आवंले का पौधरोपण किया। इस दौरान 100 पौधों का पौधरोपण किया गया।