
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को मुख्यमंत्री बने अभी आठ महीने भी नहीं बीते हैं और उनके खिलाफ जन आक्रोश नजर आने लगा है। हल्ला बोल के दौरान हमें कुछ ऐसा ही दिखाई दे रहा है।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज उज्जैन में आयोजित हल्ला बोल कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। शहीद पार्क पर आयोजित हुए इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद आप कोठी स्थित प्रशासनिक भवन पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री के शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था, नर्सिंग घोटाला, नीट एग्जाम फर्जीवाड़ा, शिप्रा नदी के प्रदूषित होने और विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भाजपा से जुड़े वीआईपी को प्रतिबंध के बावजूद गर्भगृह में एंट्री और आम श्रद्धालुओं को रेलिंग से दर्शन करवाने जैसे मामलों को लेकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को लेकर ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन देने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को मुख्यमंत्री बने अभी आठ महीने भी नहीं बीते हैं और उनके खिलाफ जन आक्रोश नजर आने लगा है। हल्ला बोल के दौरान हमें कुछ ऐसा ही दिखाई दे रहा है। उन्होंने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के मामले में कहा कि वाकई में यह प्रकरण इतना गंभीर है कि सुप्रीम कोर्ट ने इसे संज्ञान में लिया है, यह अच्छी बात है। यह भी बताया कि कुशवाह समाज की जमीन हड़पने का षड्यंत्र रचा गया है, यह जमीन बेशकीमती है। इस जमीन को लेकर ही वह व्यक्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से मिलने गया था। तभी से वह गायब था। कई बार इस मामले को लेकर पुलिस को शिकायत की गई और अन्य अधिकारियों से भी पीड़ित परिवार मिला, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में निर्णय लेते हुए प्रदेश के बाहर के चार आईपीएस अफसर को इस मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए बयान को आड़े हाथों लेते हुए भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं। वह भाषण में कह रहे हैं कि हमने 25,000 करोड लोगों को गरीबी से बाहर कर दिया है, जबकि वह सरासर झूठ बोल रहे है। आपने कहा कि सर्वे रिपोर्ट पर ध्यान ध्यान दिया जाए तो यह रिपोर्ट बताती है कि लोगों के घरेलू खर्च बढ़ जाने के कारण यह लोग गरीबी रेखा के पैमाने से बाहर आ गए हैं। अब इससे किसी की इनकम बढ़ने की कोई बात सामने नहीं आती है। आपने कहा कि आज के समय में अमीर और अमीर होते जा रहे हैं, जबकि गरीब और भी गरीब। बंगाल के हिंसा के बारे में आपने बताया कि बंगाल में जो भी हो रहा है, वह उचित नहीं है। जहां तक मुझे जानकारी है। इस मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसने इस घटना को स्वीकार भी कर लिया है। ममता जी ने कहा है मेरा बस चले तो मैं आज ही इसे फांसी पर चढ़ा दूं। विपक्ष के नेता राहुल गांधी को 15 अगस्त पर फर्स्ट बेंच पर ना बिठाने पर आपने कहा कि यह सरकार की हीन मानसिकता है उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।