
दमोह जनपद के ग्राम पंचायत बांदकपुर के दमादी मोहल्ला के लोग जल भराव से परेशान है। बीते चार दिनों से यहां के नाले से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है, जिससे वार्ड में पानी भरा है। यहां घरों सहित गली मोहल्ले में जल भराव की गंभीर समस्या बनी हुई है, लेकिन ग्राम पंचायत कोई ध्यान नहीं दे रहा।
14 अगस्त की रात में हुई बारिश से दमादी मोहल्ला में पानी भरा है। यहां पर 7-8 सौ की आबादी वाले क्षेत्र के घरों के सामने पानी भरा है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी इस परेशानी से जूझ रहे है। स्थानीय लोग बताते हैं यहां पर एक नाला था, लेकिन अतिक्रमण के चलते नाला खत्म हो गया है।
बारिश में पानी की निकासी नहीं होती और बारिश के मौसम लोगों इस तरह परेशान होना पड़ता है। इनकी सुनने वाला कोई नहीं है। यहां के लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पोस्ट किए हैं, ताकि कोई इनकी समस्या का समाधान कर दें। वार्ड के दरबारी बंसल, लल्लो बंसल ने बताया नाला खत्म होने से पूरे मोहल्ले में पानी भर गया है। तीन-चार दिनों से जल भराव की समस्या से जूझ रहे है। हालांकि, ग्राम पंचायत के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
जनप्रतिनिधि दुर्गेश सीतू पंडा ने बताया
समस्या से परेशान हैं। लोगों के घरों में पानी भर रहा है। मकान गिरने की स्थिति धीरे-धीरे निर्मित हो रही है। वार्ड वासियों का कहना है शीघ्र ही यदि ग्राम पंचायत के द्वारा हमारी इस समस्या का निराकरण नहीं किया जाता है तो पूरे मोहल्ले के लोग कलेक्टर के पास जाकर अपनी समस्या रखेंगे। इसके बाद भी यदि समस्या का समाधान नहीं होता है तो कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे। ग्राम पंचायत सचिव हरि शंकर पटेल का कहना है ग्राम पंचायत बांदकपुर के किसी वार्ड में ऐसी कोई समस्या तो हमें दिखाई नहीं दी है,फिर भी पता करते हैं।